नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से विपक्ष और महागठबंधन की कवायद पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा कि जो भ्रष्ट है उनको मोदी से कष्ट है। उन्होंने आगे कहा कि महामिलावट के ये सारे चेहरे जांच एजेंसियों और कोर्ट को धमकाने के कम्पटीशन में जुटे हुए हैं।
मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की धरती से हमने जो भी बड़े लक्ष्य तय किए, वो हासिल किए. उन्होंने आगे कहा कि वन रैंक, वन पेंशन का वादा यहीं से किया था और जो पूरा किया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना यहीं से लॉन्च की थी और ये पूरे देश में जन आंदोलन के रूप में फैल गई। आयुष्मान भारत की पहली लाभार्थी भी हरियाणा की बिटिया है। पीएम मोदी बोले कि आज केंद्र सरकार इतने काम इसलिए कर पा रही है क्योंकि 2014 में आपने हमें पूर्ण बहुमत दिया था. उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों को चौकीदार पर भरोसा है, लेकिन जो भ्रष्ट हैं उन्हें तकलीफ हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी की धमकियों या गालियों से ये चौकीदार नहीं रुकने वाला है, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान अभी और तेज होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि ये तमाम प्रोजेक्ट हरियाणावासियों के जीवन को स्वस्थ और सुगम बनाने वाले हैं। साथ ही यहां के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाले हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से बच्चियों की जनसंख्या में सुधार आया है, उज्जवला योजना से बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है, राष्ट्रीय पोषण अभियान और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से प्रसूता माताओं के जीवन पर आने वाला खतरा कम हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पहले सत्ता में थे, वो मेरा मजाक उड़ाते थे. विपक्ष मेरा मजाक उड़ाते थे कि ये प्रधानमंत्री टॉयलेट की बात करता है, मेरी सोच और समझ को लेकर अपमान जनक टिप्पणियां की गई थीं। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में 15 करोड़ ऋणों में से लगभग 75% ऋण महिला उद्यमियों को मिले हैं.‘दीन दयाल अंत्योदय योजना’ के तहत लगभग 6 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं।
Leave a Reply