पीएम मोदी बोले—अपना हिसाब दूंगा साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चुनाव के महाप्रचार का आगाज कर रहे हैं। पीएम मोदी आज बीजेपी के लिए तीन राज्यों में तीन रैली कर वोट मांगेगे। इन तीनों जगहों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। प्रधानमंत्री मोदी की आज पहली रैली पश्चिमी यूपी के मेरठ में होगी, दूसरी रैली उत्तराखंड के रुद्रपुर में होग और तीसरी और आखिरी रैली जम्मू में होगी। पीएम मोदी कल ओडिशा के कोरापुट, तेलंगाना के महबूबनगर और आंध्रप्रदेश के करनूल में रैलियां करेंगे. इन सभी जगहों पर भी पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की ओर से 10 मार्च को सात चरणों में चुनाव की घोषणा करने के बाद मोदी ने प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है। हालांकि वह पहले कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं तथा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों से संवाद कर चुके हैं।

पीएम मोदी की मेरठ रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में कहा कि भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री ने यहां पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आज मैं अपने 5 साल का हिसाब दूंगा और 60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा। उन्होंने कहा कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा सबका हिसाब होगा बारी-बारी से होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को जवाब देना होगा कि पुरानी सरकार नाकाम क्यों रहे। आज एक तरफ विकास का प्लान है तो दूसरी तरफ ना नीति है ना नीयत है. एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है।

योगी ने लगवाए मोदी है तो मुमकिन के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि मोदी की अगुवाई में आज भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी महाशक्ति बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के समय में जो काम रुका हुआ था वो अब मुमकिन है। उन्होंने यहां नारे लगाए मोदी है तो मुमकिन है।

रायबरेली में प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। पूरा दिन रायबरेली में गुजारने के बाद शुक्रवार को उनका फैजाबाद जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान रास्ते में उनका कई जगह भव्य स्वागत करने की तैयारी है। शुक्रवार को फैजाबाद के दौरे के बाद रात नौ बजे वापस अमौसी एयरपोर्ट से उनका वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

राहुल गांधी पर बोलीं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बुधवार को खारिज करते हुए कहा कि वह(राहुल गांधी) अभी बच्चे हैं। कांग्रेस जहां राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी के समकक्ष महागठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार पेश करना चाह रही है, वहीं महागठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उन पर टिप्पणी कर कुछ अलग संदेश देना चाहा है।

असम दौरे पर अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज असम दौरे पर हैं। असम के कलियाबोर और जोरहट में वह जनसभाएं करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, ये जनसभाएं क्रमश: दोपहर दो बजे और साढ़े तीन बजे होंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*