सुरक्षाकर्मी देखते रह गए, फ्रूटी लेकर चश्मा लौटाने से हर कोई हतप्रभ
महेश वार्ष्णेय
वृंदावन। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बंदर एक व्यक्ति की आंखों से चश्मा लेकर भाग खड़ा हुआ। बंदर की कारस्तानी को देखकर राज्यपाल भी अवाक रह गए। आखिरकार फ्रूटी देकर चश्मे को छुड़ाया गया। जानकारी के अनुसार केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। वह सुरक्षा के घेरे में वीआईपी रोड से होते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ी तेजी के साथ आए एक बंदर ने राज्यपाल के काफिले में एक पंडित की आंखों पर झपट्टा मारा और चश्मा लेकर भाग खड़ा हुआ। बंदर की करतूत को देखकर राज्यपाल समेत सुरक्षाकर्मी अवाक रह गए। चश्मे को उससे वापस पाने के लिए मशक्कत शुरु हो गई।
बंदर को फ्रूटी देकर चश्मा छुड़ाया गया। इस अनोखी घटना को देखकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी हैरत में पड़ गए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि बंदर ऐसी कारस्तानी भी कर सकता है। यह पूरा वाक्या वीडियो में कैद हो गया है। गौरतलब है कि मंदिरों की नगरी में बंदरों की फौज रोजाना किसी का चश्मा उड़ाती है तो किसी का पर्स। बंदरों ने कई लोगों को घर से गिरा भी दिया है। इनमें से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन प्रशासन बंदरों से निजात दिलाने में अब तक सफल नहीं हो पाया है।
Leave a Reply