यूनिक समय, मथुरा। नेशनल हाईवे 19 पर चल रहे अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन को रोकने के लिए यातायात पुलिस व नेशनल हाईवे की घटना प्रबंधन टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें टाउनशिप से लेकर गोवर्धन चौराहे तक लगभग दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा व ऑटो का चालन किया गया। जिससे ई रिक्शा व ऑटो संचालकों में हड़कंप मच गया।
जिले में ई-रिक्शाओं की भरमार हो गई है। ये हाईवे पर भी दौड़ रहे है। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं है। इसे देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार शर्मा ने कड़े तेवर दिखाते हुए नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे प्रबंधन को ई-रिक्शाओंं को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए थे। श्री शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि ई-रिक्शा सिर्फ शहरी इलाके में ही संचालित हो सकेंगे। उसमें भी भीड़ वाले बाजारों में जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही शहर के किसी भी हाईवे पर ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शाओं की स्पीड़ कम होने के कारण आए दिन हादसे अधिक होते है। हाईवे पर बड़े वाहन जाते हंै। अब सर्दी का मौसम होने के कारण कोहरा छाने लगा है। ई-रिक्शा व टेम्पो के रोकने के लिए यातायता पुलिस और टोल घटना प्रबंधक टीम के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है।
हाईवे की घटना टीम के प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से दो दिन में करीब ई-रिक्शा व ओटो के तीस चलान किए जा चुकें है। इसके बाद भी ई-रिक्शा चलाक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। हाईवे पर आए दिन हो रहीं घटनाओं को लेकर हमारी टीम व पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर हाईवे पर चल रहे टैम्पो व ई-रिक्शाओं के लगातार चालन काटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि टाउनशिप कट, पुराना आरटीओ कट, भरतपुर कट, मण्डी कट, गोवर्धन कट से टैम्पों ई-रिक्शा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर प्रवेश करते हैं तथा तेज गति से इनके चालक चलाते हंै जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं होती रहती हैं। जिससे लोग मृत भी हो रहे हैं। हाईवे पर हो रहीं दुर्घटनाओं को लेकर ये कदम उठाये गए हैं।
Leave a Reply