नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को इसलिए भी याद किया जाएगा कि यह 21वीं सदी का पहला चुनाव था जब साल इस सदी में पैदा हुए बच्चे भी वोट डालने के लिए पात्र हो गए थे. इसलिए सभी प्रमुख पार्टियों ने इस चुनाव में युवाओं को आकर्षित करने के अपने-अपने तरीके अपनाए थे. इसी क्रम में इस बार पार्टियों ने युवाओं को टिकट बांटकर चुनाव भी जमकर लड़ाया. हालांकि राजनीतिक दृष्टि से बच्चे इन युवाओं ने इस चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन भी किया. यहां तक इस बार चुनाव जीतने वाले कई नेता और महिला नेता ऐसे हैं, जिन्होंने अभी शादी नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि हम यहां उन नेताओं की बात नहीं कर रहे हैं, जो साधु या साध्वी हैं. या फिर ऐसे नेता जिन्होंने शादी ना करने की घोषणा कर दी है. हम ऐसे सांसदों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी शादी होने की पूरी संभावनाएं हैं. आगामी पांच सालों के दौरान इन सांसदों के घर बज सकती हैं शहनाइयां.
कांग्रेस के तीन सबसे योग्य कुंवारे सांसद
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने कुल 52 सीटों पर फतह हासिल की है. इनमें कुल 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदशों से कांग्रेस के प्रतिनिधि चुनकर आए. जबकि 17 राज्य व केंद्र शासित प्रदशों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला. लेकिन कांग्रेस के जो 46 पुरुष व छह महिला सांसद चुनकर आईं, उनमें बस तीन ही कुंवारे हैं.
वायनाड के सांसद राहुल गांधीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सबसे योग्य कुंवारों में से एक हैं. उनकी उम्र 48 साल है. उन्होंने कभी शादी से इनकार नहीं किया. लेकिन इस पर कभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा भी नहीं. जब तब उनकी शादी की अफवाह उड़ती रही हैं.
राहुल की करीबी महिला नेता जोथिमानी
तमिलनाडु की करुर सीट पर कांग्रेस का पताका फहराने वाली महिला नेता एस जोथिमनी की उम्र अब 43 साल है. उन्हें तमिलनाडु में उनकी शॉर्ट स्टोरीज के लिए भी जाना जाता है. वह लेखिका भी हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र से यूथ कांग्रेस से राजनीति में कदम रखा था. उसके बाद पंचायत वार्ड काउंसलर से होते हुए अब वो सांसद बनी हैं. वह राहुल गांधी की काफी करीबी बताई जाती हैं.
केरल की रम्या हरिदास
केरल की नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद रम्या हरिदास भी हैं. उन्होंने केरल की अलाथुर सीट पर जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 32 साल है. हाल ही में नामांकन के बाद वह तेजी से चर्चा में आईं. इस वक्त केरल में उन्हें कांग्रेस का युवा चेहरा माना जा रहा है.
बंगाल की दो बालाएं
तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं दो फिल्म अभिनेत्रियां पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रहीं. दोनों ने अपनी-अपनी सीटें जीत लीं और अब सबसे खूबसूरत सांसद होने को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने अभी शादी नहीं की है.
मिमी चक्रवर्तीः पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव जीतने वाली टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती की उम्र चुनावी दस्तावेजों के मुताबिक 30 साल है. वह बेहद मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं. उनके अफेयर की कई बार खबरें आती रहीं. लेकिन अभी उन्होंने शादी नहीं है.
नुसरत जहां: 28 साल की बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां के अफेयर की खबरें भी कई बार मीडिया में तैरीं, लेकिन अभी उन्होंने निकाह नहीं किया है. नुसरत के भी अफेयर्स की चर्चाएं बंगला मीडिया में काफी होती रही हैं.
बीजेपी के सबसे हैंडसम सांसद
इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के नए-नवेले सांसद तेजस्वी सूर्या की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है. कर्नाटक के 28 साल के तेजस्वी सूर्या तेजस्वी पेशे से वकील हैं. दक्षिण भारत में वह बीजेपी नेताओं के लिए सबसे मुफीद वकील हैं. उन्होंने बीएस येदियुरप्पा समेत कई बड़े नेताओं के केस लड़े हैं. वह बीजेपी की आईटी सेल के इंचार्ज भी रहे हैं. इनकी संपत्ति करोड़ों में है.
25 साल की मुर्मू और 26 साल की जी माधवी
बीटेक की पढ़ाई पूरी कर नौकरी ढूंढ़ रही चंद्राणी मुर्मू को ओडिशा के बीजू जनता दल ने पार्टी का टिकट देकर चुनाव में उतार दिया और उन्होंने क्योंझर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. अब वह भारत की सबसे कम उम्र की सांसद बनने वाली महिला नेता हो गई हैं.
इसी तरह 26 साल की गोडेटी माधवी भी इन्हीं में से एक नेता हैं, जिन्होंने महज 26 साल की उम्र में संसद का रास्ता तय कर लिया हैं. वह आंध्र प्रदेश से जीतकर आई हैं. इन्होंने वाईएसआरसीपी की टिकट पर अराकू से चुनाव जीता है.
Leave a Reply