सबसे महंगी फिल्म : रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट पहुंचा इतने करोड़ रूपये!

मुंंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। ऐसे में हम बहुत जल्द इस लव बर्ड को इनकी आगामी रिलीज को तैयार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देख पाएंगे. पिछले 2 साल से ये फिल्म बन रही है। जहां इसे लेकर कोई न कोई नई खबर सामने आते ही रहती है। इस फिल्म के निर्देशक आयन मुखर्जी हैं। जिन्होंने 2018 से इस फिल्म के निर्माण का काम शुरू किया था। जो अब तक चल रहा है।  फिल्म को 4 दिसंबर को रिलीज होना था. लेकिन लॉकडाउन ने फिल्म की शूटिंग और एड्टिंग को लेट कर दिया।


हाल ही में अपने नए इंटरव्यू में ‘स्टार’ और ‘डिज्नी इंडिया’ के चेयरमैन उदय शंकर ने इस बात का अंदेशा दिया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।  एचटी लीडरशिप समिट 2020 में बात करते हुए शंकर ने कहा “‘ब्रह्मास्त्र’ भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है, जो भारत में पहले कभी बनी हो” लेकिन इस दौरान बात करते हुए उदय ने फिल्म का बजट नहीं बताया।

वहीं जब उनसे यहां पूछा गया कि क्या है खबर सच है कि इस फिल्म की कुल लागत 300 करोड़ है. जिसपर उदय ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं आपको बता दूं ये इससे भी ज्यादा है। ” अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि “इस तरह की कोई भी फिल्म को बनाने में वक्त लगता है. यही वजह है कि इन फिल्मों के साथ इंसाफ सिनेमा हॉल में ही हो सकता है.” हाल ही ये खबर आई थी करण जौहर इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं।

 

फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर नहीं चाहते हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाए. क्योंकि इस फिल्म में बहुत भारी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जिसका असली आनंद हमें सिनेमा हॉल में ही आएगा।  वहीं अब इस फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के सिक्वल की बातें नहीं हो रही हैं।  फिल्म की टीम चाहती है कि फिल्म का पहला भाग पहले दर्शकों के सामने रिलीज हो।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*