सांसद हेमा मालिनी रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से भड़की, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच हेमा मालिनी ने सुरजेवाला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी ने कहा, ‘उनका काम है कहना। विपक्ष हैं तो मेरे लिए अच्छा तो बोलेंगे नहीं। उन्हें बोलने दीजिए। जनता मेरे साथ है और मुझे उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। विपक्ष का काम बयानबाजी करना ही है।’

बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। INDI अलायंस के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने भाजपा नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी।

जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘MP/MLA क्यों बनाते हैं? जिससे वो हमारी आवाज को उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चाटने के लिए बनाते होंगे?’

भाजपा की IT Cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके।

 

कांग्रेस नेता के इस बयान का मंडी से भाजपा उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पलटवार किया है। कंगना ने कहा, ‘बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोलकर बैठी है। महिलाओं के प्रति ऐसी गिरी हुई सोच रखकर कांग्रेस नेता हार की हताशा और कुंठा से अपने चरित्र का पतन कर रहे हैं।’

उधर, भाजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने भी कांग्रेस नेता के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता का वास होता है लेकिन कांग्रेस पार्टी असुरों का अड्डा बन चुकी है। ये पार्टी महिलाओं का लगातार अपमान कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी कांग्रेस से विनती है कि ऐसी अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करें। वरना यहां की जनता चुनाव में आपको धूल चटा देगी।’

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*