कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। इस बीच हेमा मालिनी ने सुरजेवाला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी ने कहा, ‘उनका काम है कहना। विपक्ष हैं तो मेरे लिए अच्छा तो बोलेंगे नहीं। उन्हें बोलने दीजिए। जनता मेरे साथ है और मुझे उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। विपक्ष का काम बयानबाजी करना ही है।’
#WATCH | Mathura, UP: BJP MP Hema Malini, says "I am very happy to get the opportunity to serve the people of Mathura for the third time. I will finish the work that could not be done in my two terms. This time, huge development projects will be launched for the people of… pic.twitter.com/1VPFc8ySr8
— ANI (@ANI) April 4, 2024
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। INDI अलायंस के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने भाजपा नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की थी।
जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘MP/MLA क्यों बनाते हैं? जिससे वो हमारी आवाज को उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो चाटने के लिए बनाते होंगे?’
भाजपा की IT Cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके।
Congress MP Randeep Surjewala makes a vile sexist comment, that is demeaning and derogatory, not just for Hema Malini, who is an accomplished individual, but women in general. He asks, “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे।… pic.twitter.com/JO0UIXSOt1
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 3, 2024
कांग्रेस नेता के इस बयान का मंडी से भाजपा उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पलटवार किया है। कंगना ने कहा, ‘बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोलकर बैठी है। महिलाओं के प्रति ऐसी गिरी हुई सोच रखकर कांग्रेस नेता हार की हताशा और कुंठा से अपने चरित्र का पतन कर रहे हैं।’
उधर, भाजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने भी कांग्रेस नेता के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता का वास होता है लेकिन कांग्रेस पार्टी असुरों का अड्डा बन चुकी है। ये पार्टी महिलाओं का लगातार अपमान कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी कांग्रेस से विनती है कि ऐसी अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करें। वरना यहां की जनता चुनाव में आपको धूल चटा देगी।’
Leave a Reply