गीता शोध संस्थान का निरीक्षण करती सांसद हेमामालिनी।

Geeta Research Institute mathura

यूनिक समय, वृंदावन(मथुरा)। सांसद हेमा मालिनी  गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में चल रही गतिविधियों को परखने के लिए पहुंची। परिसर में निर्माणाधीन एक हजार क्षमता  ऑडिटोरियम के शेष कार्य जल्द पूरे कराने के निर्देश दिए।।

सांसद हेमा मालिनी ने गीता शोध संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा. उमेश चंद्र शर्मा और कोआर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार से संस्थान में गीता के प्रचार-प्रसार, रासलीला प्रशिक्षण, ब्रज भाषा के संरक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विगत में हुईं कार्यशाला व संगोष्ठी आदि के लगातार आयोजन पर खुशी जतायी।

सांसद ने संस्थान भवन के स्टूडियो कक्ष में पहुंच कर वहां चल रहे रासलीला प्रशिक्षण को देखा। उन्होंने बच्चों से संगीत सुना। उन्होंने संतों की उन प्रतिमाओं को भी सभागार में देखा जिन्हें उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने राजकीय संग्रहालय में लगे मूर्तिकला शिविर में तैयार कराया था। इन प्रतिमाओं को स्थापित  किए जाने वाले प्रस्तावित स्थलों की जानकारी ली। गीता ग्रंथालय, प्रस्तावित म्यूजिम कक्ष का भी अवलोकन कर उसमें सुधार करने के निर्देश दिए।

यहां के बाद उन्होंने परिसर में प्रस्तावित गेस्ट हाउस के स्थल को देखा। परिसर में सघन पौधारोपण के तहत कदम्ब के पौधे रोपने के निर्देश दिए। सांसद ने एक हजार क्षमता वाले बड़े ऑडीटोरियम का शेष कार्य जल्द पूर्ण कर इसके बाहरी हिस्से को सुंदर बनाने के निर्देश दिए। सांसद ने निरीक्षण के बाद  कहा कि संस्थान का समूचा परिसर वाहन विहीन, हरा-भरा,  सुरम्य व सुंदर बनना चाहिए। आकस्मिक निरीक्षण में सांसद ने निर्देश दिए कि 500 दर्शक क्षमता वाले दूसरे ओपन ऑडीटोरियम (ओएटी) पर मीराबाई से जुड़े मंचन होते रहने चाहिए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*