MP News: सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से टकराने पर मुरैना BDS टीम के 4 जवान शहीद; एक गंभीर घायल

मुरैना BDS टीम के 4 जवान शहीद

यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) के 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सागर-झांसी नेशनल हाईवे-44 पर तड़के करीब 4 बजे हुआ।

बालाघाट से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना बांदरी और मालथौन के बीच झीकनी घाटी के पास घटी। मुरैना BDS टीम का पुलिस वाहन बालाघाट से ड्यूटी पूरी कर वापस लौट रहा था, तभी वाहन की टक्कर एक कंटेनर से हो गई। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार सागर के एक निजी अस्पताल में जारी है।

शहीद जवानों के नाम

आरक्षक प्रधुमन दीक्षित – मुरैना
आरक्षक अमन कौरव –   मुरैना
चालक परमलाल तोमर – मुरैना
डॉग मास्टर विनोद शर्मा – भिंड

डॉग रहा सुरक्षित

हादसे में आरक्षक राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। सबसे राहत की बात यह रही कि शहीद जवानों के साथ मौजूद डॉग सुरक्षित पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

प्रारंभिक जांच में इस हादसे के पीछे वाहन का अनियंत्रित होना और कंटेनर से जोरदार टक्कर की बात सामने आ रही है। इस दुखद दुर्घटना से मुरैना और भिंड जिलों में गहरा शोक व्याप्त है। शहीद जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालथौन ले जाया गया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Bombay High Court Vacancy: बॉम्बे हाई कोर्ट में क्लर्क, चपरासी समेत 2381 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन 15 दिसंबर से शुरू

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*