
यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने सूबेदार शीघ्रलेखक (अनुसचिवीय) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया है, वे तत्काल MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी लॉग-इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
एमपीईएसबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 17 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और इसका आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 से 8:30 के बीच और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 12:30 से 1:30 तक केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान चरण
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- अपनी सुविधा अनुसार हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें।
- नए पेज पर “नवीन सूचनाएं” सेक्शन में ‘प्रवेश पत्र – सूबेदार (अनुचिवीय), शीघ्रलेखक एवं सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) भर्ती परीक्षा – 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और दिया गया कैप्चा कोड हल करके ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। अच्छी बात यह है कि इसमें माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए उम्मीदवार सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान से 40 सवाल, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि से 30 सवाल और विज्ञान एवं सरल अंक गणित से 30 सवाल पूछे जाएंगे, जिससे कुल 100 अंक निर्धारित हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: India: अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप, स्पीकर ओम बिरला ने जांच का दिया आश्वासन
Leave a Reply