यूनिक समय ,नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास पर भाजपा के हमले का आप सांसद संजय सिंह ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया को आज बुधवार सुबह 11 बजे सरकारी आवास देखने के लिए आमंत्रित किया, जिसे भाजपा ने ‘शीश महल’ में तब्दील करने का दावा किया है।
आप सांसद संजय सिंह ने दावों को साबित करने की चुनौती दी है और दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2700 करोड़ रुपये के राजमहल में रहते हैं। इस राजमहल में 300 करोड़ रुपये के कालीन, 200 करोड़ रुपये के झूमर और 10-10 लाख रुपये के पेन, 6,700 जोड़ी जूते और 5,000 सूट हैं। उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती दी है कि वह मीडिया को इसी तरह से यहां देखने के लिए बुलाए।
राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री से लेकर उनकी पार्टी के सदस्य तक पूरी भाजपा ‘शीश महल’ को लेकर दुष्प्रचार अभियान चला रही है। हम चाहते हैं कि दिल्ली और देश की जनता सच्चाई जाने। अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे, तब वे 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में रहते थे। भाजपा ने इसके जीर्णोद्धार और महंगी सजावट में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। भाजपा इसे ‘शीश महल’ बताकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती रही है।
Leave a Reply