कट नहीं खुला तो जाम के झाम में फंसेंगे परिक्रमार्थी
— रोडवेज के एआरएम ने प्रशाासन को अवगत कराई परेशानी
— एडीएम ने दिया 11 जुलाई से कट खुलवाने का अश्वासन
मथुरा। आगामी सप्ताह में गोवर्धन धाम में आयोजित होने वाले मुडिया पूर्णिम मेला की तैयारियों में मंडी चौराहा पर कट के चालू न होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इसी कट से गोवर्धन से वापस परिक्रमार्थी मथुरा लौटेंगे। यदि इस कट को नहीं खोला गया तो मथुरा सौंख मार्ग पर लम्बा जाम लगेगा। जो जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनेगा। इसकी चिंता रोडवेज के अधिकारियों को भी है। इस संबंध में रोडवेज के एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने एडीएम प्रशासन से मुलाकात करके बिना रोक टोक के चालू कराने की मांग की है।
बतादें कि मंडी कट को खुलवाने के लिए मंडी समिति के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन और प्रदर्शन किया लेकिन इस कट को अभी तक नहीं खोला गया है। अब 12 जुलाई से 17 जुलाई तक गोवर्धन धाम में मुडिया पूर्णिमा मेला का आयोजन होगा। इस दौरान गिरिराज महाराज की सप्तकोसी परिक्रमा करने के लिए लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इन श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उ.प्र. परिवहन निगम ने 1500 रोडवेज की बसें चलाने की व्यवस्था की है। 11 जुलाई से आगरा रीजन के मथुरा, फोर्ट, फाउंड्रीनगर, ईदगाह ताज और बाह डिपो की 350 बसें मेले में चलना प्रारंभ कर देंगी।
मेला के लिए बेहतर बस सेवायें देने में रोडवेज के अधिकारी और वर्कशाप के कर्मचारी जुटे हुए हैं। एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष भी मेला के लिए प्रदेश के 7 रीजन से 1500 बसों की डिमांड की गई है।आगरा रीजन की 350 बसें , अलीगढ़ रीजन से 300, इटावा रीजन से 250, मुरादाबाद रीजन 125, बरेली रीजन से 125, गाजियाबाद रीजन से 200, मेरठ रीजन से 150 बसों मेला के संचालन को आयेंगी। आगरा रीजन की बसें 11 जुलाई से चलेंगी जबकि अन्य रीजन की बसें 13 जुलाई से 24 घंटे यात्रियों की सेवा में नया बस अड्डे से उपलब्ध होंगी। सभी रीजन से एक-एक एआरएम रैंक के अधिकारी भी मेला के दौरान यहां आकर मेला व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
इस वर्ष सौख में तीन चैक पोस्ट और श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के पास 6 चैक पोस्ट लगाये जाएंगे। प्रत्येक बसों का संचालन मेला का नम्बर डालकर चलाया जायेगा।
एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा अपर जिला अधिकारी प्रशासन को मंडी चौराहे पर कट खुलवाए जाने के लिए पत्र लिखा गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने 12 जुलाई से 17 जुलाई तक मंडी चौराहे पर कट खुलवाने एवं माल गोदाम रोड का मरम्मत कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply