निर्धारित शुल्क जमा न करने पर हुए नगर आयुक्त नाराज, निजी कंपनियों के टीवी नेटवर्क के सेट टॉप बॉक्सों को उतरवाया

मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा के निर्देश पर निजी कंपनियों के विद्यत खंभों पर लगे केबल टीवी नेटवर्क के सेट टॉप बाक्स को हटाने के अभियान से हड़कंप मच गया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम का कहना है कि बिना अनुमति के विद्युत खंभों  पर किसी भी निजी कंपनी के सेट टॉप बॉक्स लगाना प्रतिबंधित है। राजस्व विभाग की टीम ने  जनरल गंज क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के सामने से खंभों पर लगे एयरटेल तथा जिओ टीवी आदि निजी कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स उतारने के अभियान की शुरूआत की है। बॉक्स के साथ केबिल को भी उतरवाया गया है। इस कार्रवाई से सबसे ज्यादा असर एयरटेल कंपनी के इंटरनेट यूज करने वाले लोगों पर पड़ा है।

मुख्य कर अधिकारी की मानें  मथुरा और वृंदावन में निजी कंपनियों द्वारा खंभों पर लगाए गए केबल टीवी और इंटरनेट के सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से लाखों रुपए की आय की जा रही है,लेकिन  निगम को निर्धारित फीस भी जमा नहीं कराई गई।  निगम की इस  कार्रवाई से केबल नेटवर्क कंपनियों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*