
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा- वृंदावन नगर निगम के आयुक्त रविंद्र मादण्ड ने फिर बाइक से निकले। वह महानगर के वार्ड नंबर 68 की कुंज गलियों में पहुंचे तो लोग हैरान गए। बाइक से दौरा करने की वजह भी थी सकरी एव कुंज गलियों में चल रहे विकास कार्यों का देखना और गति दिलाना। उन्होंने वार्ड नंबर 68 के पार्षद रितेश पाठक, मनोनीत पार्षद विजय यादव तथा पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव के साथ वार्ड की कुंज गलियों का मोटरसाइकिल से निरीक्षण कर किया।
सड़कों के निर्माण एवं सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किए जाने के साथ-साथ वार्ड 68 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिए है। नगर आयुक्त रवीन्द्र मादण्ड का कहना है कि औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस वार्ड में अतिक्रमण की गम्भीर समस्या सामने आई है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है एक सप्ताह के अंदर नोटिस देकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए।
Leave a Reply