जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने किया त्वरित शिकायतों का निस्तारण

नगर आयुक्त ने किया शिकायतों का निस्तारण

यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री की पहल पर, प्रत्येक मंगलवार को आयोजित “संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत, जन शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है। आज नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा वृंदावन स्थित नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। वहीं भूतेश्वर स्थित कार्यालय में अपर नगर आयुक्त रामजी लाल ने भी प्रातः 10 बजे जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का त्वरित निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। शेष 7 लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

शशांक चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाना चाहिए। जनसुनवाई में नगर निगम के प्रमुख अधिकारियों जैसे अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार, अनुज कौशिक, राकेश कुमार त्यागी, महाप्रबंधक जल मो. अनवर ख्वाजा, अमरेंद्र गौतम, प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल, और नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

यह पहल नगर निगम प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वे नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*