![शशांक चौधरी शशांक चौधरी](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-17-678x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने जनरलगंज स्थित नगर निगम सभागार एवं वृंदावन में अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 15 शिकायतों में से आठ शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया।
शेष लंबित सात शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त शशांक चौधरी, रामजी लाल, अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, महाप्रबंधक जल मो. अनवर ख्वाजा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग, अधिशासी अभियंता सिविल मोहम्मद रिजवान अहमद, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply