वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा । मथुरा- वृंदावन नगर निगम ने 70 वार्डों में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से 325 निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त अनुयय झा ने निर्माण विभाग को सभी स्थानों पर जुलाई से कार्य प्रारंभ कराने के आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। कहा कि कहीं कोई निर्माण कार्य में अनियमितता मिलती है तो कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम के अभियंता निरंतर इन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते रहेंगे।
नगर निगम कार्यालय प्रांगण में महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि पार्षदों के प्रस्ताव के अनुरूप टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सभी वार्डों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगम के निर्माण विभाग की टीम को आदेशित किया गया है कि वार्डों में कराये जाने वाले कार्यों की निविदा प्रक्रिया माह जून में पूर्ण करा ली जाये एवं माह जुलाई से कार्य प्रारम्भ करा दिये जायें। इसके अतिरिक्त निर्माण एवं मरम्मत के 50 लाख के अन्य कार्यों की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है। इस प्रकार कुल लगभग 24 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो की निविदा प्रक्रिया की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
Leave a Reply