यूनिक समय, मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने 76वें गणतंत्र दिवस को भूतेश्वर स्थित नवीन कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त श्री शशांक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विशेष रूप से, शहीदों की पत्नियों को नगर आयुक्त और पार्षदों द्वारा सम्मानित किया गया।
पार्षद श्री राजवीर सिंह एवं श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उनके आदर्शों एवं सिद्धान्तों पर चलने का आहवान किया गया। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के नवीन कार्यालय के लिए समस्त नगर निगम परिवार को शुभकामनाऐं दी गयी।
इस अवसर पर नगर निगम मथुरा-वृंदावन के मुख्य अतिथि के रूप में देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों की पत्नियों को नगर आयुक्त एवं पार्षदगण द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित की जाने वाली मुख्य अतिथि श्रीमती मन्जू देवी पत्नी वीर शहीद विनोद कुमार, श्रीमती सीमा देवी पत्नी वीर शहीद नेम सिंह, श्रीमती रामवती पत्नी वीर शहीद राधेश्याम, श्रीमती कृष्णादेवी पत्नी वीर शहीद गिरिजेश कुमार एवं श्रीमती विमलेश पत्नी वीर शहीद सौदान सिंह आदि है।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री शशांक चौधरी के अतिरिक्त नगर निगम के पार्षदगण, श्री अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त, श्री रामजीलाल, अपर नगर आयुक्त, महाप्रबन्धक जल मोहम्मद अवनर ख्वाजा, श्री नरेन्द्र सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, श्री अमरेन्द्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियन्ता, श्री राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त, श्रीमती कल्पना चौहान, सहायक नगर आयुक्त, श्री उम्मेद सिंह, कर अधीक्षक, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, स्टेनो-नगर आयुक्त, श्री होशियार सिंह, स्टेनो-नगर आयुक्त तथा नगर निगम के सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इसी के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृंदावन जोन स्थित कार्यालय में माननीय महापौर श्री विनोद अग्रवाल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
Leave a Reply