नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर लगे हैं। साथ ही पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि जो उन्हें खोजकर लाएगा उसे 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी के बेहद ही खराब प्रदर्शन के बाद से तेजस्वी यादव सक्रिय तौर पर नहीं दिखे हैं. इसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां तक की चमकी बुखार से डेढ़ सौ से ज्यादा मासूमों की मौत हो चुकी है, लेकिन विपक्ष का नेता होने के बावजूद उनकी ओर से अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.
आपको बता दें कि ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए हैं. एक तरफ जहां आरजेडी इतनी मुखर होकर सरकार का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके प्रमुख नेता तेजस्वी यादव गायब हैं. गुरुवार को तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के डिनर कार्यक्रम जाने से इनकार कर दिया था.
Bihar: Poster announcing a reward of Rs 5100 for the person who finds Tejashwi Yadav, seen in Muzaffarpur. pic.twitter.com/1gO6CUc5J6
— ANI (@ANI) June 21, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव सक्रिय रूप से नजर नहीं आए हैं. इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले दिनों जब राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से पूछा गया कि बिहार में आप विपक्षी पार्टी हैं, लेकिन आपके नेता तेजस्वी यादव कहां हैं? बिहार राज्य में इतनी बड़ी घटना देशभर में चिंता का सबब बनी हुई है. क्या उनकी संवेदना खत्म हो गई है? उनकी तरफ से एक ट्वीट तक भी नहीं आ रहा है. इस पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था, ‘मुझे यह नहीं पता कि वह कहां हैं, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.’
Leave a Reply