गिरधारी लाल श्रोत्रिय
यूनिक समय, मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रज रज उत्सव के दौरान वृन्दावन सौ वन नहीं, नन्दगाँव सौ गाँव। बंशीबट सौ बट नहीं, कृष्ण नाम सौ नाम॥ पद सुनाकर नंदगांव की महिमा का वर्णन किया था। आज उसी नंदगांव में नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों की मूंछो की लड़ाई का खामियाजा यहां के वाशिंदों को अब उठाना पड़ेगा।
क्योंकि नंदगांव नगर पंचायत द्वारा अभी तक हाउस टैक्स व स्वच्छता कर नहीं लगाए जाने के कारण कस्बे के विकास के लिए मिलने वाली लाखों रुपये की धनराशि शासन ने रोक दी है। जब इस संबंध में चेयरमैन सभासदों से पूछा गया तो सभी टैक्स लगाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन भासदों के साथ सामांजस नहीं बना पा रहे हैं। जबकि चेयरमैन का आरोप है सभासद इसका विरोध कर रहे हैं।
वहीं नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने नगर पंचायत नंदगांव को स्पष्ट कह दिया है कि पहले टैक्स लगाओ फिर विकास के लिए धनराशि जारी होगी। गर पंचायत अध्यक्ष चौ. भीम सिंह से संवाददाता को बताया कि बोर्ड की बैठक में कई बार हाउस टैक्स व स्वच्छता टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन बोर्ड के सभासद इसका विरोध कर देते हैं । इस कारण यह प्रस्ताव पास नहीं हो पा रहा है।
नगर पंचायत के सभासद भुवनेश और सभासद प्रतिनिधि उमेश सिंह ने बताया कि जब चेयरमैन कभी सभासदों से सामांजस बैठाकर कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। वाहन पार्किंग का ठेका बिना सभासदों की सहमति के उठाकर जबरन वसूली कराई जा रही है। वे टैक्स के खिलाफ नहीं है। टैक्स इतना लगाया जाए जिसे आम जनता वहन कर सके।
Leave a Reply