Narak Chaturdashi 2025: छोटी दिवाली पर क्यों जलाया जाता है ‘यम का दीपक’? जानें विधि और नियम

छोटी दिवाली पर क्यों जलाया जाता है 'यम का दीपक'

यूनिक समय, नई दिल्ली। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन यमराज की पूजा करने और उनके नाम का दीपक जलाने का विशेष विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है और घर में सुख-शांति आती है।

यम का दीपक जलाने की सही विधि और नियम

1. छोटी दिवाली की शाम को पूजा करने के बाद यम के नाम का दीपक जलाना चाहिए। यह दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाना सही माना जाता है, क्योंकि दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहते हैं।

2. इस बात का ध्यान रखें कि यम का दीपक चौमुखी (चार बत्तियों वाला) होना चाहिए, और इसमें मिट्टी के दीए का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. अगर आप इस दीपक को पहले घर के चारों कोनों में ले जाकर इसके बाद घर के बाहर दक्षिण दिशा में रखते हैं, तो घर की नकारात्मकता दूर होती है। घर के सभी लोगों के साथ मिलकर दीपक जलाना शुभ माना जाता है।

4. दीपक जलाते समय आपको यमराज का ध्यान करना चाहिए और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करनी चाहिए।

5. यम का दीपक जलाने के बाद अगले दिन तक उस जगह पर दोबारा न जाएं और ना ही मुड़कर उस ओर देखें। मान्यता है कि ऐसा करने पर भारी नुकसान हो सकता है।

6. यदि आप यम का दीपक जलाने वाले हैं, तो छोटी दीपावली के दिन गलती से भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: JDU ने 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी और अंतिम सूची की जारी, 101 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*