‘नारायण दास’ हर रोगी को देंगे निशुल्क सांस, वृंदावन में डा. हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सीजन बैड की तैयारी

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने सांसों के लिए जूझने वाले कोरोना संक्रमण रोगियों की जान बचाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है।
बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के साथ मंत्रणा कर वृंदावन स्थित डा. हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चुना है। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस स्वास्थ्य केंद्र में सांसों के लिए सिसकते कोरोना संक्रमण रोगियों के लिए फिलहाल 50्र आक्सीजन बैड तैयार करने का काम जोर शोर से चल रहा है। रविवार को 50 ऑक्सीजन बैडो को सरकारी हॉस्पिटल के माध्यम से जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बातचीत करते हुए कहा कि मथुरा जिले के तमाम रोगियों के तीमारदार ऑक्सीजन बैड के लिए भटकते रहते हैं।

बैड न मिलने या फिर देरी से मिलने पर कई रोगियों ने दम तोड़ दिया। परिवार को कितना सदमा लगता है, वह उस सदमे के दर्द को समझते हैं। इसी दर्द को समझते हुए उन्होंने बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के साथ मिलकर योजना तैयार की। योजना के तहत डा. हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चुना। फिलहाल 50 आक्सीजन बैड तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जाएंगे। कुछ दिनों के लिए आक्सीजन सिलिंडर हर बैड पर होगा, लेकिन कुछ दिनों बाद इसी स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आक्सीजन प्लांट लगवा दिया जाएगा, फिर उसी के माध्यम से रोगियों के बैड तक आक्सीजन पहुंचाई जाएगी। उनका ध्येय है कि ब्रजवासियों की सेवा करना। किसी को आक्सीजन के कारण दिल्ली, नोएडा समेत अन्य शहरों की ओर जाना नहीं पड़े।

खास बात यह रहेगी कि डा.हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोगी को आक्सीजन निशुल्क मिलेगा। गौरतलब है कि जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल कोरोना काल में दोनों हाथों से आक्सीजन के कारण सांसों से जूझते रोगियों की मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि खाली सिलेंडर लेकर आएं और आक्सीजन से भरा सिलेंडर निशुल्क ले जाएं। उन्होंने बताया कि तीन सौ सिलिंडर विशाखापत्तनम, गांधीनगर गुजरात और जाम नगर तथा इंदौर से आक्सीजन मंगाकर वितरित कर चुके हैें। आक्सीजन से भरे करीब 200 सिलेंडर निशुल्क रोजाना वितरित किए जा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*