नरेंद्र मोदी जीत के बाद मां का आशीर्वाद लेने पहुचे गुजरात, फिर काशी के लोगों का जताएंगे आभार

17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत के साथ देश की बागडोर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी। लोकसभा चुनाव में भाजपा 302 सीटें जीत चुकी है, जबकि एनडीए गठगबंधन को 350 सीटें हासिल हुई हैं। अब देश की नजर शपथग्रहण से लेकर ‘मोदी 2.0’ के कैबिनेट गठन पर है। यहां आपको आज दिनभर की सियासी हलचल का अपडेट मिलेगा।

25 मई: दिनभर की हलचल का पल-पल अपडेट

-मां का आशीर्वाद लेकर काशी का आभार जताएंगे मोदी

भाजपा को प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां हीराबा का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। रविवार के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और उन पर एक बार फिर विश्वास जताने और भारी जीत दिलाने वाले काशी के लोगों का आभार जताएंगे।

एनडीए की बैठक में चुना जाएगा संसदीय दल का नेता
भाजपा को मिली बड़ी कामयाबी में उसके सहयोगी दलों की भी भूमिका रही। आज दिल्ली में एनडीए दलों की बैठक होगी। इस बैठक में संसदीय दल का नेता चुना जाएगा, हालांकि पहले से ही नरेंद्र मोदी को चुना जाना तय है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

-सीडब्ल्यूसी की बैठक में होगी हार की समीक्षा
दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यसमिति की भी बैठक होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हुए खराब प्रदर्शन की समीक्षा होगी। नतीजे वाले दिन से ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की चर्चा हो रही है, हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी खबरों का खंडन किया था।

-ममता बनर्जी ने भी बुलाई बैठक
टीएमसी प्रमुख और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी नेताओं के साथ कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने आवास पर शनिवार को बैठक करेंगीं।

-16वीं लोकसभा भंग, 17वीं का होगा गठन
नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के पद ग्रहण करने तक कार्यभार संभाले रखें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*