टिकट वितरण को लेकर हुआ विद्रोह, नरेश कौशिक का किया विरोध

युद्धवीर के समर्थकों का कहना है कि अगर नरेश कौशिक के अलावा यह टिकट किसी और को दे दी जाती तो वे खुल कर मदद करते. लेकिन बीजेपी ने नरेश कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है.

झज्जर| भारतीय जनता पार्टी की टिकट की घोषणा के बाद विरोध भी नजर आने लगा है. बहादुरगढ़ विधानसभा से टिकट की दावेदारी पेश करने वाले अब खुल कर विरोध कर रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र से अपने आप को टिकट का प्रबल दावेदार बताने वाले हरियाणा ब्लॉक समिति संघ के प्रधान युद्धवीर भारद्वाज के समर्थकों ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर हाथ में काले झंडे लेकर बीजेपी की खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पार्टी के आला नेताओं से टिकट बदलने की मांग भी की. लोगों का कहना है कि युद्धवीर भारद्वाज बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार थे, जबकि टिकट निवर्तमान विधायक नरेश कोशिक को दे दिया गया.

पार्टी के फैसले से दुखी

युद्धवीर के समर्थकों का कहना है कि अगर नरेश कौशिक के अलावा यह टिकट किसी और को दे दी जाती तो वे खुल कर मदद करते. लेकिन बीजेपी ने नरेश कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के इस फैसले से वे दुखी हैं और चुनाव में पार्टी का साथ नहीं देंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*