ए. एच. एम. स्कूल में “मेरा भारत महान” विषय पर आयोजित हुआ नेशनल सेमिनार

नेशनल सेमिनार

यूनिक समय, मथुरा। ए. एच. एम. स्कूल की हसन होम लाइब्रेरी में आयोजित “मेरा भारत महान” विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वानों ने हिस्सा लिया। इस नेशनल सेमिनार का मुख्य उद्देश्य गंगा जमुनी तहजीब और भारत की सभ्यता-संस्कृति की विशेषताओं को उजागर करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बच्चों द्वारा उर्दू कवि अहमद अली बरकी आजमी के लिखित स्कूल तराने से हुई। इस दौरान लेखक और साहित्यकार प्रो. डॉ. जहीर हसन की नई पुस्तक “मिर्जा गालिब और जॉन कीट्स” का विमोचन आगरा से आए असिस्टेंट कमिश्नर अलीन कौसर ने किया। अलीन कौसर ने इस पुस्तक को उर्दू साहित्य में महत्वपूर्ण कृति बताते हुए कहा कि यह कृति न केवल उर्दू साहित्य में अमर हो चुकी है, बल्कि विश्व साहित्य में भी अपनी जगह बनाएगी।

सेमिनार में दिल्ली, आगरा, सहारनपुर, देवबंद, अलीगढ़ और झांसी विश्वविद्यालय के विद्वान उपस्थित रहे। दिल्ली से आई चश्मा फारूकी ने भारतीय संस्कृति में प्रेम और सद्भाव के महत्व पर विचार व्यक्त किए। बुंदेल विश्वविद्यालय के डॉ. मोहम्मद अयूब अंसारी ने भारत की गंगा जमुनी धरोहर पर अपनी शोध प्रस्तुति दी। इसके अलावा, डॉ. शफी अयूब, डॉ. आसिफ अली, डॉ. इरशाद ने महाकवि मिर्जा गालिब के काव्यगत गुणों पर विशेष चर्चा की।

सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा की प्रो. डॉ. सादिया सलीम शम्सी ने उर्दू अदब में कौमियक जहाती पर अपना शोध प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शेख अकील अहमद ने की, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। ए. एच. एम. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नाहीद अख्तर ने आगंतुकों का सम्मान किया।

इस कार्यक्रम के दौरान हसन होम लाइब्रेरी के प्रबंधक डॉ. जहीर हसन ने बताया कि लाइब्रेरी में लगभग 10,000 पुस्तकों का संग्रह है और 45 शिक्षार्थियों को उनके शोध कार्य में मदद प्रदान की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*