नौहझील व सौंख में निकली स्कूल चलो रैली

स्कूली बच्चों ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक
मथुरा। सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा सब पढ़ें-सब बढ़ें कार्यक्रम के तहत जनपद के ब्लाक नौहझील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिदौनी व गोवर्धन ब्लाक के गांव लोरिया पट्टी व श्योवा में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाये।
मंगलवार को नौहझील ब्लाक के गांव गांव भिदौनी के प्राथमिक विद्यालय से स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली गांव के विभिन्न स्थानों पर होकर निकली। जिसमें नन्हे—मुन्ने बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर शिक्षा की अलख जगा रहे थे। इन स्कूली बच्चों ने हाथों में सब पढ़ें-सब बढ़ें,कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर विद्या दीप जलाओ-अपने बच्चे सभी पढाओ, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारे लिखी हुई तख्तियाॅ लिये नारे लगाते हुये चल रहे थे। बच्चों ने बताया कि हम और हमारे शिक्षक मिलकर सभी शिक्षा के प्रति अलख जगाने का प्रयास कर रहे हैं। रैली में प्रधानाध्यापक डोरीलाल,सहायक अध्यापक हरभान सिंह,सहायक अध्यापक गिर्राज सिंह के अलावा सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे।


वहीं गोवर्धन ब्लाक के सौंख में शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय श्यौवा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोरिहा पट्टी में स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ वेदपाल सिंह व प्रधानाध्यापिका सुमन गौतम ने किया। रैली श्यौवा, नौधरा, ओढ़म आदि गांवों में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षामित्र संघ ब्लाॅक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, विकास यादव, सुमित मल्हौत्रा, बलवीर सिंह, मोनू, वीना कुमारी, सरोज कुमारी, पूजा, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोरिहा पट्टी में स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रधान मानसिंह पहलवान ने किया। इस दौरान रैली गांव की मुख्य मार्गो से गुजरी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक लोकेश शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराज पांडव, एसएमसी अध्यक्ष फत्तेसिंह सदस्य हेमवती, उषा देवी, कपिल, राहुल, कृष्ण मुरारी, आंगनवाड़ी मीना आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*