छत्तीसगढ़ में हुआ नक्सलियों का हमला, आठ जवान हुए शहीद

नक्सलियों का हमला

यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों का हमला हुआ है। यहां के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने विस्फाेटक से उड़ा दिया है। इस हमले में आठ जवानों के शहीद होने की खबर है। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों की एक टीम भेजी गई है।

इस नक्सली हमले में जिला रिजर्व गार्ड के आठ जवानों के बलिदान होने की खबर है और कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह नक्सलियों का हमला बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुआ है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान वहां से लौट रहे थे, चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे। इसलिए वे पिकअप वाहन में सवार हो गए तभी उस वाहन में नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया।

विस्फोट के समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। हमले के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। घायल जवानों को वहां से निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

मुठभेड़ के बाद सोमवार को एक पुरुष नक्सली का शव मिला है। साथ ही अब तक दो महिला सहित पांच नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं। नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

बताया जा रहा है की घटनास्थल से अब तक AK-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली कायराना हरकतों पर उतर आए हैं। नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*