नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रह है। चुनाव परिणाम घोषित हुए हफ्ते भर का समय हो चुका है, लेकिन सत्ता का समीकरण साफ नहीं हो सका है। शिवसेना बार-बार कह रही है कि सीएम हमारा होगा। वहीं, बीजेपी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी बीच NCP ने सरकार बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक, NCP ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की इच्छा जताई है। लेकिन, एक शर्त भी रखा गया है। एक मीडिया से हाउस बातचीत के दौरान एनसीपी के एक नेता ने कहा कि यदि शिवसेना हमारे साथ गठबंधन में सरकार बनाती है तो पांच साल के लिए मुख्यमंत्री उनका होगा। हमें सीएम का पद नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में दो डिप्टी सीएम के पद होंगे उनमें भी एक शिवसेना का ही होगा, लेकिन ये बातें तभी संभव होंगी जब शिवसेना बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ ले।
एनसीपी नेता के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री यदि इस्तीफा दे दें तो एनसीपी गठबंधन के बारे में सोच सकती है। ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार निर्माण के दौरान उन्हें कांग्रेस का बाहर से सपोर्ट मिलेगा।
एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि यदि शरद पवार ने सीएम बनने की इच्छा जताई तो इस शर्त को बदला जाएगा, लेकिन अभी की स्थितियों को देखते हुए ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। एनसीपी ने कहा कि हम कैबिनेट में कुछ महत्वपूर्ण पदों की जरूर मांग करेंगे। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनती है या फिर कुछ और परिणाम सामने आता है।
Leave a Reply