
मथुरा। विद्युत विभाग की लापरवाही 10 मजदूरों को भारी पड़ गई। दरअसल वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में 33000 की लाइन को शिफ्ट करने में लगे मजदूर अचानक विद्युत लाइन में करंट आ जाने के कारण झुलस गए। जिनमें से तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि ठेकेदार के अधीन विद्युत विभाग में काम करने वाले 10 मजदूर दो 33 हजार की विधुत लाइनों को शिफ्ट करने का काम कर रहे थे तभी अचानक एक विद्युत लाइन में करंट आ गया और वह लाइन दूसरी लाइन से हो जाने के कारण विद्युत पोल गाड़ने का काम कर रहे मजदूर भी 33000 की लाइन के करंट की चपेट में आ गए जिसमें 10 मजदूर झुलस गए जिनमें अभी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है विद्युत विभाग और मजदूरों के ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ हादसा आज किसी की जिंदगी छीन सकता था।
Leave a Reply