शासन से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी

यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की विनियमन समीक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी की अध्यक्षता में मथुरा में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’, डॉ. रतनपाल सिंह, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, योगेश नौहवार, विधायक पूरन प्रकाश समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में डॉ. त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधान परिषद में उठाए गए प्रश्नों की प्रगति की जानकारी संबंधित सदस्यों को शीघ्र दी जाए। कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा गया। समिति ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी माननीय जनप्रतिनिधियों को देने, उनके मार्गदर्शन में योजनाओं को लागू करने तथा सुझाव आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

गौवंश के टीकाकरण, ईयर टैगिंग, बायोगैस व सीएनजी प्लांट, समाज कल्याण की योजनाएं, बीमा योजनाओं का प्रचार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पंचायत भवन निर्माण, खाद वितरण की स्थिति, दिव्यांगजनों को लाभ, मदरसा स्थिति, खाद्य वितरण प्रणाली, वृक्षारोपण, जल जीवन मिशन आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। समिति ने साफ कहा कि शासन व सदन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी पारदर्शी, उत्तरदायी और समन्वित कार्यप्रणाली अपनाएं ताकि जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*