Neha Sharma IAS: एक्‍शन में आईं आईएएस नेहा शर्मा

गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने पट्टे के नाम पर अवैध वसूली करने व महिला को फर्जी पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र देने के मामले में आरोपी लेखपाल को सस्‍पेंड करने का आदेश द‍िया। लेखपाल को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर द‍िया गया। एसडीएम मनकापुर यशवंत राव ने बताया कि लेखपाल राजकुमार विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने अवैध वसूली करने अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया गया है। संवाद सूत्र, गोंडा। पट्टे के नाम पर अवैध वसूली करने व महिला को फर्जी पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र देने के मामले में आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

संबंधित लेखपाल को भूलेख कार्यालय से संबद्ध करके विभागीय जांच तहसीलदार मनकापुर को सौंपी गई है। तहसील मनकापुर की निवासी मुन्नी देवी ने आयुक्त देवीपाटन मंडल को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन लेखपाल राज कुमार ने पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे एक लाख 63 हजार रुपये ले लिए और पट्टा आवंटन का फर्जी प्रमाण पत्र दे दिया। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन आइजीआरएस पर शिकायत खारिज कर दी गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*