Netflix नए यूजर को आकर्षित करने के लिए सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है। नेटफ्लिक्स का मानना है कि सस्ते Netflix Ads Plan मौजूदा यूजर्स को बनाए रखने में सक्षम होगा और साथ ही नए यूजर्स भी प्राप्त करेगा। Netflix स्ट्रीमिंग ने Microsoft के साथ अपनी Netflix Ads Plan योजनाओं के निर्माण के साथ-साथ विज्ञापन नेटवर्क बनाने का सौदा किया।
Netflix सस्ते नए प्लान के तौर पर ‘Netflix with ads’ को पेश करने वाला है जिससे जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान के तहत नेटफ्लिक्स पर यूजर्स को ऐड्स नजर आएंगे। यूजर्स सिर्फ ऑनलाइन होते हुए ऐप का लाभ उठा सकेंगे यानी ऑफलाइन कंटेंट देखने की सुविधा नहीं मिलेगी। सब्सक्राइबर्स को किसी तरह की दूसरी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
Netflix with ads प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स केवल ऑनलाइन होते हुए ही कंटेंट देख सकेंगे। ये सभी कंटेंट एड के साथ होंगे। प्लान में कोई अन्य बेनिफिट शामिल नहीं होगा। इसकी जानकारी एक डेवलपर को साइन ऐप के कोड में शो हुई है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
फिलाल भारत में Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह, बेसिक प्लान के लिए 199 रुपये और स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए 649 रुपये से शुरू होता है।
Leave a Reply