नई दिल्ली। नई दिल्ली के नरेला स्थित बाकनेर सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार पड़ गए। करीब 20 बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें कहा गया था कि खाने में छिपकली गिर गई थी। वह खाना खाने से बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरी टीम मौके पर जांच के लिए भेज दी गई है। मिड डे मील के बाकी बचे हुए खाने की जांच की जा रही है। साथ ही शिक्षकों और बच्चों से जानकारी ली जा रही है। बीमार हुए सभी बच्चे अलग-अलग कक्षाओं के हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर बच्चे आठवीं कक्षा के हैं।
Leave a Reply