सोशल मीडिया पर नया भारतीय संविधान वायरल: संघ प्रमुख की फोटो के साथ किया गया शेयर, क्या है पूरा मामला

लखनऊ . सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर ‘नया भारतीय संविधान’ लेख वायरल हो रहा है। 16 पन्नों के इस नए भारतीय संविधान को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं। इसको लेकर राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर और हजरतगंज थामें एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों एफआईआर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर मोहन भागवत के नाम पर 16 पन्नों का नया भारतीय संविधान वायरल किया जा रहा है। इसको लेकर गोमतीनगर थाने में आरएसएस के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर कराई। वहीं उन्नाव के आरएसएस कार्यकर्ता लालता प्रसाद ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

आरोप है कि संघ प्रमुख को बदनाम करने के लिए अराजक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग किया। संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए ‘नया संविधान’ नाम से एक लेख वायरल किया। इस लेख में जातीय वैमनस्यता फैलाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहन भागवत की फोटो और विवादित बुकलेट सोशल मीडिया पर वायरल, केस दर्ज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और ‘नया भारतीय संविधान’ नाम की सामग्री को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

गुरुवार को संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोहन भागवत की तस्वीर के साथ ‘नया भारतीय संविधान’ के शीर्षक वाली 16 पेज का बुकलेट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

दिवाकर ने कहा, यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है. इसके खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ हैं और इसका RSS से कोई लेना देना नहीं है. मामले की जानकारी देते हुए हजरतगंज के पुलिस अधिकारी अभय मिश्र ने कहा, इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है.

मुरादाबाद दौरे पर हैं मोहन भागवत

मोहन भागवत अपने 4 दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे हैं. सरसंघचालक भागवत बुधवार शाम यहां पहुंचे और अगले 4 दिनों के अपने कार्यक्रम के अनुसार, वे क्षेत्र में आरएसएस के पदाधिकारी के साथ बैठकें करेंगे. इस दौरान मेरठ, बृज और उत्तराखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठकों में भाग लेंगे.

मुरादाबाद के संघ प्रवक्ता पवन जैन के अनुसार, ‘सरसंघचालक बनने के बाद मोहन भागवत का यह मुरादाबाद का पहला दौरा है.’ सूत्रों के अनुसार, सभी राज्यों में संघ के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित की जा रही यह नियमित बैठकें हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*