जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा वेस्ट के 47 वें अधिष्ठापन में नए पदाधिकारी ने ली शपथ

जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा

यूनिक समय, मथुरा। जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा वेस्ट के 47 वें अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ वर्ष 2024 के अध्यक्ष जगदीश चावला द्वारा की गई घोषणा व सामूहिक जायंट्स प्रार्थना के साथ हुआ।

जायंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा मुख्य अतिथि विश्व उपाध्यक्ष एस.पी. चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य राजेश बजाज, विशेष आमंत्रित अतिथि सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भुवनभूषण कमल, अधिष्ठापन अधिकारी उपाध्यक्ष फेडरेशन–5 मोहनबाबू आर्य व नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दीन–दु:खियों की सेवा करने में जब सरकारें निष्फल हुईं तब सामाजिक संस्थाओं का उदय हुआ।

उद्योगपति रतन टाटा के संस्मरण बताते हुए उन्होंने बताया कि निराश्रितों को खुशी देना ही अर्थपूर्ण जीवन का द्योतक है। उन्होंने 11 जनवरी 2025 को गांधीधाम (गुजरात) में होने वाले केंद्रीय समिति के कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश चावला को जायंट्स रत्न से अलंकृत किए जाने की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि उन्हें आशा और विश्वास है कि वर्ष 2025 के अध्यक्ष दिनेशचंद्र अग्रवाल, जगदीश चावला से प्रेरित होकर कार्य करेंगे।

राजेश मित्तल व अर्चना अग्रवाल ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया। अधिष्ठापन अधिकारी मोहनबाबू आर्य ने संस्था में शामिल हुए नए सदस्यों को शपथ दिलाकर जायंट्स परिवार में शामिल किया। वर्ष 2025 की नई टीम के अध्यक्ष दिनेशचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजीव जैन, संजय व हर्ष अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक मनोज शर्मा, सहायक प्रशासनिक निदेशक संजय जॉली, वित्त निदेशक बृजेश सिंघल, कार्यक्रम निदेशक मोनिका अग्रवाल व सुमित गोयल को शपथ ग्रहण करायी।

वर्ष 2024 अध्यक्ष जगदीश चावला ने वर्ष 2025 के नए अध्यक्ष बने दिनेशचंद्र अग्रवाल को कॉलर पहनाकर दायित्व सौंपा। 2024 के अध्यक्ष जगदीश चावला ने अपने सहयोगियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया। नए अध्यक्ष दिनेशचंद्र अग्रवाल ने नए दायित्व के लिए सभी का आभार जताया। आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य कर वह मानव सेवा के प्रयासों में जुटेंगे। संचालन राजेश मित्तल व अर्चना अग्रवाल ने किया। प्रशासनिक निदेशक मनोज शर्मा ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*