
यूनिक समय, नई दिल्ली। गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक नया और खास फीचर जोड़ा है, जिसका नाम ‘प्रेफर्ड सोर्स’ है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपनी पसंद की समाचार वेबसाइट्स और ब्लॉग्स की खबरों को सर्च रिजल्ट में प्राथमिकता दे सकते हैं। यह फीचर अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी शुरू किया गया है, जिसका मकसद सर्च रिजल्ट को और अधिक पर्सनलाइज्ड बनाना है। अगर, आप भी यूनिक समय की वेबसाइट को प्रेफर्ड न्यूज सोर्स में रखना चाहते हैं तो ये तरीका बेहद आसान है। कुछ सेटिंग्स करने के बाद आपको यूनिक समय के न्यूज सबसे ऊपर दिखाई देंगे।
‘यूनिक समय’ को कैसे बनाएं अपना पसंदीदा सोर्स?
अगर आप यूनिक समय की खबरों को अपने सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर देखना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- गूगल में किसी भी समाचार से जुड़े विषय, जैसे “Mumbai Rains” को सर्च करें।
- सर्च रिजल्ट में आपको ‘Top Stories’ का सेक्शन मिलेगा, जिसके बगल में एक स्टार आइकन होगा। उस पर टैप करें।
- अब आपको वेबसाइट सर्च करने का विकल्प मिलेगा।
- यहां आप ‘Unique Samay’ सर्च करके उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद, जब भी आप कोई खबर सर्च करेंगे, तो ‘From Your Sources’ सेक्शन में आपको यूनिक समय की खबरें सबसे ऊपर दिखाई देंगी।
गूगल ने यह नया फीचर यूजर्स के फीडबैक पर आधारित बनाया है, ताकि उन्हें एक ही जगह पर उनकी पसंद की कई वेबसाइट्स से जानकारी मिल सके। यह फीचर सर्च अनुभव को बेहतर और अधिक प्रासंगिक बनाने में मदद करेगा। यूजर्स किसी टॉपिक के बारे में जानकारी लेने के लिए मल्टीपल प्रेफर्ड सोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Airtel ने बंद किया 249 रुपये वाला डेली डेटा प्लान, 319 रुपये में मिलेगा सबसे सस्ता प्लान
Leave a Reply