
मुंबई। कोरोना वायरस के देश में दस्तक देने के साथ ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने दिल खोलकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की दिल खोलकर मदद की और पूरे देश को अपना फैन बना लिया। यही कारण है कि, सोनू सूद के नेक कामों की चर्चा अब बेहद आम बात हो गई है। इस बीच एक्टर ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में सोनू सूद बैंड बजाते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ इस वीडियो में दो और शख्स हैं। जिनसे सोनू, अपने फैंस को मिला रहे हैं। सोनू सूद वीडियो में कहते हैं- ‘बॉस कभी भी शादियां करवानी हो तो हमारा बैंड ज्वॉइन कीजिए। ये बहुत जबरदस्त है। आज हमारे साथ सुरेश और वासु हैं. वासु जी शुरू हो जाओ।’ इसके बाद सोनू सूद बैंड वालों के साथ मिलकर ढोल बजाना शुरू कर देते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘#Bandwala. शादियों के लिए तुरंत संपर्क करें।’ अपने फेवरेट एक्टर सोनू सूद के इस वीडियो को उनके फैन काफी पसंद कर रहे हैं। सोनू सूद अक्सर इस तरह के मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले वह कभी शूटिंग सेट पर डोसा बनाते हुए तो कभी टेलरिंग का काम करते नजर आ चुके हैं। इन वीडियोज के साथ एक्टर अपने फैंस को खास मैसेज देना कभी नहीं भूलते।
Leave a Reply