Anupamaa में Vanraj की वापसी की खबरें निकली अफवाह, Ronit Roy ने किया इनकार

Ronit Roy

यूनिक समय, नई दिल्ली। Rupali Ganguly का सुपरहिट टीवी सीरियल ‘Anupamaa’ हाल ही में सुर्खियों में रहा लेकिन सबसे बड़ा सवाल था—क्या रोनित रॉय (Ronit Roy) वनराज शाह की भूमिका में प्रवेश करेंगे? सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई कि सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के बाद Ronit Roy शो में ‘Mr Shah’ बनकर दर्शकों को सरप्राइज देंगे।

लेकिन अब खुद Ronit Roy ने इस पूरे कयास पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा- “मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं; यह खबर पूरी तरह झूठी है और मैं वनराज की भूमिका नहीं निभाऊँगा।”

बता दें की ‘Anupamaa’ को जुलाई 2020 से लेकर चार साल तक TRP लीडर बनाये रखा, लेकिन हाल के जनरेशन लीप और प्रमुख कैरेक्टर्स के शो छोड़ने के बाद इसकी रेटिंग्स में गिरावट देखी गई थी । इस TRP ड्रॉप को ध्यान में रखते हुए, मेकिंग टीम पराम्परिक और चर्चित किरदारों (जैसे वनराज और अनुज कपाड़िया) को वापस लाकर शो में नया दम लगाने की योजना बना रही थी ।

शो की टीम दर्शकों को वापस लाने के लिए पहले से ही नए ट्विस्ट और किरदारों के बारे में सोच रही है। फैंस को वनराज की वापसी के लिए अभी इंतज़ार करना होगा—चाहे वह सुधांशु पांडे हों, या फिर कोई और चेहरा।

ये भी पढ़ें:- Kiara Advani और Sidharth Malhotra बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*