
वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव भारती के निर्देशानुसार 26 से 29 सितम्बर तक एन.आई. एक्ट की धारा-138 के अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन केन्द्रीय कक्ष में मध्याह्न 1.30 बजे से किया जायेगा।
इसकी तैयारी के लिए सभी सम्बंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट , सम्बन्धित बैंक, फाइनेंस व प्राइवेट कम्पनियों के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। इसमें अपर जिला न्यायाधीश नितिन पाण्डेय, अवनीश कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा, धारा 138 एन.आई. एक्ट अतिरिक्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी लाल बहादुर सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
Leave a Reply