भतीजी ने दी गाली तो बर्दाश्त न हुआ इसलिए की हत्या

लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड में गिरफ्तार हुए हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके बेटे फराज से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। लल्लन बोला कि जब वह फरीद के घर पहुंचा तो कहासुनी होने लगी। भतीजी फरहीन गाली देने लगीं। गाली बर्दाश्त नहीं हुई। सनक चढ़ी और गोलियां दागने लगा। लल्लन ने कहा- जिन्हें भी मारा वह सभी मेरे परिवार के हैं लेकिन मुझे कोई अफसोस नहीं है। लल्लन ने पूछताछ में बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद है वह उसकी है।

पैमाइश के दौरान भी खेल किया जा रहा था। इसलिए पैमाइश रोक दी गई थी। लल्लन ने कहा- मुझे पता था कि पैमाइश से लेकर दूसरे पक्ष को भड़काने में फरीद की ही भूमिका रहती है। इसलिए उससे खुन्नस थी। तभी सोचा कि आज इनको सबक सिखा देंगे। इसलिए वह और फराज थार से पहुंचे, जबकि फुरकान व अशरफी बाइक से फरीद के घर पहुंचे थे।

लल्लन के मुताबिक पहले उन लोगों ने मारपीट की। हालांकि फुटेज में ऐसा कुछ नहीं दिखा था। फुटेज से स्पष्ट था कि लल्लन, फराज व अन्य आरोपियों ने ही फरीद के घर धावा बोलकर गोलियां दागी थीं। वह हत्या करने के

लल्लन ने कहा कि जब उसने व फराज ने गोलियां दागीं तो हंजला व फरहीन के साथ मुनीर को भी गोली लगी। वह वहीं गिर गए। सोचा था कि फरीद को भी मार देंगे लेकिन वह घर के भीतर असलहा लेने गया था। अंदेशा हुआ कि खुद को भी नुकसान हो सकता है, इसलिए जब तक फरीद व उनकी बहन बाहर आईं, तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे। लल्लन बोला अगर हम न मारते तो वो लोग मुझे मार देते।

लल्लन के संपर्क में कई नामचीन लोग हैं। जिसमें कई अफसर व नेता भी हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद उसने कुछ लोगों से संपर्क कर मदद मांगी थी। चूंकि मामला इतना बड़ा था कि किसी ने सीधे तौर पर मदद नहीं की। फुटेज से लेकर सब कुछ सामने ही था। इस वजह से किसी ने भी खुलकर साथ नहीं दिया। पुलिस ने सभी के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए थे। जिससे आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली।

आपको बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान छह फीट जमीन को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे और साथियों संग मिलकर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मां-बेटे और चचेरे भाई की हत्या कर दी। असलहा लहराते हुए आरोपी फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी, फोरेंसिक टीम और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी ललन और उसके बेटे को रविवार सुबह दुबग्गा तिराहे से दबोच लिया।

गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान का गांव के ही रहने वाले फरीद खान (लल्लन के रिश्ते में दामाद) से जमीन का विवाद चल रहा था। इस जमीन में दो और भी हिस्सेदार हैं। शुक्रवार को मीठेनगर में विवादित जमीन की पैमाइश होनी थी। फरीद के अलावा अन्य दोनों पक्षों के लोग मौके पर मौजूद थे। वहां पैमाइश के दौरान छह फीट जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।

विवाद की जानकारी होते ही बीच रास्ते से फरीद वापस घर लौट गए थे। उधर, लल्लन इस विवाद के पीछे फरीद की साजिश मान रहा था। वह वहां से तुरंत (करीब साढ़े तीन बजे) अपने बेटे फराज खान व अन्य साथियों के साथ थार से फरीद के घर पहुंच गया। वे ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे।

इसमें फरीद के (15) वर्षीय बेटे हंजला, पत्नी फरहीन (35) और बीच-बचाव करने पहुंचे फरीद के चाचा मुनीर (55) को गोलियां लग गईं। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। हत्या के बाद बाप-बेटा फरार हो गए थे, जिन्हें तलाश करने के लिए पुलिस लगी थी। रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*