महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद से ही वहाँ की राजनीति में रोज नए मोड आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए छिड़ी बहस में अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम सामने आ रहा है। भाजपा देवेंद्र फड़नवीस को तथा शिवसेना आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर अड़ी है। वहीं अब कुछ लोगों का कहना है कि राज्य कि कमान नितिन गडकरी को सौंप देनी चाहिए और उन्हें सूबे का सीएम बना देना चाहिए। इस बयानों के बाद नितिन गडकरी का भी बयान सामने आया है।
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बने सरकार
सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की मैं दिल्ली में हूं। महाराष्ट्र की राजनीति में आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। जहां तक महाराष्ट्र में सरकार बनने का सवाल है तो राज्य में सरकार बननी चाहिए। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। बीजेपी की तरफ से स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही बननी चाहिए। आरएसएस और मोहन भागवत जी का इससे कोई लेना देना नहीं है।
भाजपा नहीं करेगी सरकार बनाने का दावा
भाजपा के वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनंगटीवार का कहना है कि बीजेपी आज सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी। सरकार बनाने से पहले चर्चा होगी। हम शिवसेना के साथ ही सरकार बनाएँगे। वहीं नितिन गडकरी को सीएम बनाने के सवाल पर उन्होने कहा कि वे महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं आएंगे। महाराष्ट्र कि सत्ता की लड़ाई के बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब गेंद पूरी तरह से शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के पाले में है कि वह सरकार गठन के लिए बीजेपी से बात करते हैं या फिर एनसीपी-कांग्रेस को साधते हैं। हालांकि अब तक शिवसेना और बीजेपी के बीच किसी भी तरह की सहमति की बात सामने नहीं आई है।
Leave a Reply