नई दिल्ली। बिहार के छपरा से शर्मानाक वारदात सामने आई है। यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल समेत 18 लोगों में 9वीं की एक छात्रा के साथ 7 महीने तक गैंगरेप करने का आरोप लगा है। छपरा के परसागढ़ में एक निजी स्कूल में पढ़ाई करने वाली 9वीं की छात्रा से सात माह से गैंग रेप किया जा रहा था। एकमा थाना के परसागड़ स्थित दिपेश्वर स्कूल की नाबालिग छात्रा से गैंग रेप किया जा रहा था।
नाबालिग छात्रा ने पुलिस को आवेदन देकर स्कूल के प्रिंसिपल, दो शिक्षक और 15 छात्रों के ऊपर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा ने शिकायत कर कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में प्रिंसिपल, एक शिक्षक और दो नाबालिग छात्र शामिल है।
Leave a Reply