मथुरा-वृंदावन में जल संकट को लेकर लापरवाही बरदाश्त नहीं, 70 वार्डों में दो-दो समरसेबिल पंप, दो-दो हैंडपंप लगेंगे

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा -वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने शहरी क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को ंगभीरता से लिया। तत्काल निस्तारण कराने पर जोर दिया। हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नगर आयुक्त ने कहा कि बाधित जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में तुरंत टैंकर भेजे जाएं। नगर आयुक्त ने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को लेकर आदेश किए हैं कि सभी 70 वार्डों में दो-दो समरसेबिल पंप इसी माह स्थापित कराए जाएंगे । दो-दो हेडपंप हर वार्ड में लगाए जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि जलकल की शिकायतों के निस्तारण को प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को समीक्षा बैठक की जाएगी। सभी पार्षदों से दो सम्बरसिबल की स्थापना एवं दो हैंडपंप की रिबोरिंग हेतु अगले दो दिन में प्रस्ताव मांगे गए है।

नगर आयुक्त ने नए क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए ट्रैक्टर एवं टैंकर खरीदने के आदेश देते हुए रोस्टर अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने को कहा है। बैठक में जलकल अभियंता ने बताया कि वार्ड संख्या 11 ग्राम बाद में ग्राम पंचायत द्वारा दो नलकूप लगाए गए थे परंतु 6 माह पूर्व एक नलकूप से अज्ञात बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए जिसके बारे में पुलिस को भी अवगत कराया गया।
जलकल महा प्रबंधक ने विद्युत अधिकारियों को दो बार जल्द से जल्द विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया गया है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरे नलकूप से लगभग 70 मीटर केवल डालकर पम्प चालू कराया गया है। दोनों नलकूपों से पेयजल सप्लाई आपूर्ति जल्द हो जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*