Noida Traffic: किसानों की महापंचायत के कारण नोएडा में आज कई रास्तों पर डायवर्जन लागू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसानों की महापंचायत के कारण डायवर्जन लागू

यूनिक समय, नई दिल्ली। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर महापंचायत और धरना आयोजित करने के कारण, नोएडा यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया है।

गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से 6 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

यहाँ डायवर्जन लागू रहेगा।

  • सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक होते हुए झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक, सेक्टर 15 और रजनीगंधा चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होते हुए सेक्टर 15 के गोलचक्कर चौक की ओर जाने वाला यातायात झुंडपुरा चौक, सेक्टर 8, 10, 11 और 12 चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होते हुए जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर 01, गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की ओर जाने वाला यातायात हरौला चौक, सेक्टर 16 मार्केट कट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • राउंडअबाउट चौक से रजनीगंधा चौक होते हुए सेक्टर 18, 27 और 37 की ओर जाने वाला यातायात अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे या एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात, डीएनडी पर जाम की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से चिल्ला रेड लाइट होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात, चिल्ला रेड लाइट पर जाम की स्थिति में डीएनडी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • चिल्ला, डीएनडी पर जाम की स्थिति में, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से महामाया फ्लाईओवर, चिल्ला होते हुए डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात, महामाया फ्लाईओवर के माध्यम से कालिंदी कुंज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • चिल्ला, डीएनडी पर जाम की स्थिति में, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से महामाया फ्लाईओवर, चिल्ला होते हुए डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात, चरखा गोलचक्कर, सेक्टर 94 अंडरपास, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 37, 18, 16 और 15 होते हुए अशोक नगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  • चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरुद्ध होने की स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आने वाला तथा डीएनडी, चिल्ला होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात दलित प्रेरणा स्थल गेट संख्या 02 सेक्टर 95 (बर्ड फीडिंग प्वाइंट) के पास फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 क्लाइम्बिंग लूप होते हुए सेक्टर 18, 16, 15 से अशोक नगर होते हुए या एलिवेटेड रोड से सेक्टर 60, 62, एनएच-24 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Auto News: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैंकों की पहल, घर के बाद अब कार खरीदने पर भी मिलेंगी विशेष लोन सुविधाएँ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*