मांट क्षेत्र के पांच हॉस्पीटल सील, मथुरा शहर के पांच हॉस्पीटलों समेत 20 को नोटिस

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। स्वास्थ्य एवं फायर विभाग की संयुक्त टीम ने फायर सेफ्टी सिस्टम न लगवाने एवं स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण न कराने वाले मांट तहसील के पांच हॉस्पीटलों को सील कर दिया है। करीब 30 नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी किये गए हैं। इससे हॉस्पीटल संचालकों में हड़कंप मचा है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी राठौर, डा.अनुज चौधरी एवं अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने टीम सहित अभियान चलाकर कार्रवाई की। मांट के जनता औषधालय, पीएस हॉस्पिटल, टैटीगांव के सारस हॉस्पिटलस, तिरंगा हॉस्पीटल एवं राया के एक निर्माणाधीन हॉस्पीटल पर सील लगा दी गई है।

यह सभी बिना पंजीकरण के संचालित मिले और इनमें मरीज भी भर्ती थे। डिप्टी सीएमओ डा. मुनीष पौरूष, सीएफओ प्रमोद कुमार की टीम ने मथुरा शहर के कई अन्य हॉस्पीटलों का निरीक्षण किया। फायर सेफ्टी एवं अन्य कमियां मिलने पर ओम हॉस्पिटल, प्रयाग हॉस्पिटल, विपिन नर्सिंग होम, दीप नर्सिंग होम कृष्णानगर व अग्रवाल लाइफ लाइन हॉस्पिटल को नोटिस दिया गया है। डा. मुनीष पौरूष ने बताया कि सुधार के लिए इन पांचों हॉस्पिटल संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*