अब वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर विकसित होगा बरसाना

– उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
– कमिश्नर के निर्देशानुसार राधारानी मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई जाएंगे फाइवर शेड

बरसाना। राधारानी की नगरी बरसाना को अब वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें दर्शन के लिए सीढ़ियों पर फाइवर शेड भक्तों को धूप से बचाने के लिए होगा तो आराम के लिए ब्रेंच होगी। इतना ही नहीं बरसाना में राधारानी मंदिर से जुड़े रास्तों को भी खूबसूरत हेरिटेज लुक दिया जाएगा।
बुधवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बरसाना में राधारानी मंदिर और प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी द्वारा दिए दिशानिर्देश के तरह उन स्थलों का चयन किया, जहां खूबसूरत लुक प्रदान करना है । इन स्थलों को हेरिटेज साइड के रूप में विभिन्न आकृति के साथ यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही 12 ऐसे स्थल भी चयनित किए जहां वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी होगी। शौचालय भी होंगे।
इनके साथ ही राधारानी मंदिर को जाने वाली सीढ़ियों को फाइवर शेड से कवर किया जाएगा, जिससे राधारानी के भक्त धूप और बरसात से बच सकेंगे। यहां पंखे भी लगेंगे। कुछ स्थानों पर बुजुर्ग भक्तों के बैठने की व्यवस्था भी होगी।
इस निरीक्षण के दौरान मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, एसडीएम गोवर्धन, विप्रा एक्सईएन प्रशांत गोतम, नगर पंचायत बरसाना के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

15 जून तक होगा रोप वे का ट्रायल
मथुरा। बरसाना में लगने जा रहे रोप वे का ट्रायल अब अगले माह होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह की नाराजगी के बाद संबंधित कम्पनी ने 15 जून तक ट्रायल करने की बात कही है। भरोसा दिया है कि रोपवे से जुड़े सभी उपकरण बरसाना आ चुके हैं। अब उन्हें लगाने का काम किया जा रहा है। इसमें 12 ट्रॉली संचालित होंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*