यमुना एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर अपराधियों की अब खैर नहीं, पुलिस लगा रही हाई-फ़्रीक्वेंसी CCTV कैमरे

यमुना एक्सप्रेस-वे और हाईवे

यूनिक समय, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर अपराध करके अपराधियों का पुलिस से बचकर भागना अब आसान नहीं होगा। पुलिस ने एक्स्प्रेस वे एवं हाइवे से गुजरने वाले लिंक रोडों पर हाई फ्रिकेंसी के सीसी टीवी कैमरे लगवा रही है।

एसपीआरए सुरेशचंद रावत ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए कैमरे सहायक सिद्ध होते हैं। कहा कि अब अपराधी अपराधिक वारदात को अंजाम देकर बच कर निकल नहीं सकते हैं।

जिस तरह अभी फरह थाना क्षेत्र में हाइवे पर मथुरा के सर्राफा व्यवसाई के दो बेटों से बदमाश एक करोड़ की चांदी लूट कर भाग गए थे। पुलिस को उन्हें तलाश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद ही लूटी गई चांदी और बदमाशों की गिरफ्तारी हो पाई थी।

इस तरह की वारदातों के अंजाम देकर अब एक्सप्रेस-वे और हाईवे से बदमाशों का भाग निकलना आसान नहीं होगा। इसके लिए पुलिस हाइवे और एक्सप्रेस वे के कटों और रास्तों पर हाई फ्रिकेंसी सीसी टीवी कैमरे लगवा रही है। इस तरह के कैमरे अभी फरह और रिफाइनरी इलाकों में लगाए जा रहे हैं। इसके बाद ही दूसरे ऐसे स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।

हाइवे, एक्सप्रेस-वे और हाईवे एवं मथुरा-बरेली मार्ग पर सीसी टीवी कैमरा इस तरह से लगाए जा रहे हैं, जिससे पुलिस इन मार्गों पर निगरानी कर सकती है।

ये भी पढ़ें:- Chhoriyan Chali Gaon: रियलिटी शो के पहले दिन मशहूर सेलिब्रिटी अनीता हसनंदानी हुईं भावुक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*