मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हो या फिर गोवर्धन का मुड़िया पूर्णिमा मेला, बरसाना की लट्ठामार होली या फिर दाऊजी का हुरंगा, अब मथुरा आकाशवाणी से सात समुद्र पार भी सुनाई दे सकेगा। देश-विदेश के सुदूर इलाकों के लोग ब्रज की संस्कृति और उसके स्वभाव के साथ ही यहां होने वाले तीज-त्योहार और कला- संस्कृति से वाकिफ हो सकेंगे। इसके लिए रेडियो के भरोसे भी नहीं रहना पड़ेगा।
मथुरा आकाशवाणी केंद्र ने शुक्रवार को अपना मोबाइल एप (न्यूज ऑन एयर, प्रसार भारतीय ऑफिशियल एप) लांच कर दिया। इसके माध्यम से दुनिया में कहीं भी बैठकर ब्रज की कला और संस्कृति का लुत्फ उठाया जा सकता है। 52 साल की उम्र पार कर चुके मथुरा आकाशवाणी की स्थापना 29 जनवरी 1967 को हुई थी। ब्रज के लोग गीत, रास, शास्त्रीय संगीत, नौटंकी, ढोला, स्वांग सहित अन्य विधाओं के प्रचार-प्रसार के लिए इसकी स्थापना की गई थी।
आकाशवाणी मथुरा के कार्यक्रम अधिकारी सत्यव्रत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आकाशवाणी पर हुए सादा समारोह में एप लांच किया गया। इस एप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आकाशवाणी के कार्यक्रमों का आनंद ले सकता है।
‘न्यूज आन एयर’ एप पर लोगों को आकाशवाणी मथुरा से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सुनाई देंगे। कार्यक्रम प्रमुख सर्वेश कुमार, अभियांत्रिकी सहायक प्रवेंद्र कुमार, किरणपाल सिंह, निहाल सिंह, सहायक अभियंता प्रकाश गुप्ता, अभियांत्रिकी सहायक रामवीर सिंह, कार्यक्रम अधिशासी ओमप्रकाश सिंह एवं देवेंद्र सारस्वत आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply