अब तेजिंदर सिंह बग्गा गिरफ्तार, केजरीवाल का खुन्नस निकालने पंजाब पुलिस का इस्तेमाल—बीजेपी

पंजाब में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राज्य की पुलिस ने दिल्‍ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को गिरफ्तार कर लिया है। बग्गा पर यह कार्रवाई आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में की गई है। बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को ही FIR दर्ज की गई थी। उन पर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप लगे हैं। बता दें कि बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमला किया था।

दरअसल, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री न करने को लेकर दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में एक बयान दिया था, जिसके बाद उस पर काफी बवाल मचा। बग्गा ने इसी पर ट्वीट करते हुए उनपर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी। पुलिस पहले भी बग्गा को पकड़ने दिल्ली आई थी।

बग्गा के करीबियों की माने तो उन्हें अरेस्ट करने करीब एक दर्जन गाड़ियों से 50 की संख्या में पुलिस के जवान दिल्ली उनके आवास पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि पहले कुछ पुलिस वाले घर के अंदर आए। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घर में घुस गए और बग्गा को लेकर गए। बग्गा का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, तजिंदर बग्गा के पिता प्रितपाल सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के लोग तजिंदर को खींचकर ले गए। पगड़ी भी पहनने नहीं दी। मैंने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो मुझे मुक्का मार दिया और मेरा फोन भी छीनकर ले गए। मेरे बेटे को फंसाने की साजिश चल रही है।

वहीं, बग्गा की गिरफ्तारी से सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी की तरफ से आप सरकार को घेरा गया है। पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर लिखा- बग्गा एक सच्चा सरदार है। उसे इस तरह की हरकतों से डराया नहीं जा सकता और ना ही कमजोर किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की पर्सनल नाराजगी और खुन्नस निकालने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पंजाब के जनादेश का सरासर अपमान है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*