अब यूपी रोडवेज में एक हफ्ते बाद दिखेगी बदली हुई तस्वीर, पुरूषों के साथ महिला भी चलाएंगी बस

लखनऊ। अब यूपी रोडवेज में पुरुष के साथ साथ महिला भी बस में ड्राइवर बनने जा रही है। देश में पहली बार महिलाओं को रोडवेज बसें चलाने का प्रशिक्षण दो साल पहले शुरू हुआ था। कानपुर स्थित रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुआ था। पहला बैच तैयार है। एक हफ्ते में इनकी डिपोवार तैनाती हो जाएगी।

कौशल विकास मिशन और रोडवेज के संयुक्त प्रशिक्षण कैंप में 27 महिलाओं ने प्रवेश लिया था। इसमें चार महिलाओं ने बीच में ही प्रशिक्षण छोड़ दिया था। जिसका कोई भी कारण सामने नहीं आया है। वहीं 23 महिलाओं ने ट्रेनिंग के साथ लिखित परीक्षा भी पास कर ली है। शुक्रवार को रोडवेज अफसरों ने इसकी पूरी रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को भेज दी है। सप्ताह भर में महिलाओं की डिपोवार तैनाती हो जाएगी।

इस को लेकर एसपी सिंह ने बताया कि ‘पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को शुक्रवार को भेज दी गई है। इसके बाद मुख्यालय से उन डिपो में महिलाओं को तैनाती दी जाएगी, जिन डिपो में जगह खाली है या फिर महिलाओं ने अपनी इच्छा वहां पर तैनाती की जताई है। यह पहला मौका होगा, जब कौशल विकास मिशन औऱ रोडवेज ने इस तरह से पहली बार देश में महिला ड्राइवरों को पहले हल्का वाहन फिर भारी वाहन ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया।’ इन सभी को पास करने के बाद महिलाओं ने लिखित परीक्षा दी थी, जिस-जिस ने उसको पास किया है अब उन सभी महिलाओं को डिपोवार तैनाती दी जायेगी।

आपको बता दें कि विभाग लगातार इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर शिविर के माध्यम से चालक-परिचालकों की जांच करवाई गई। जांच में जिन लोगों की रिपोर्ट में कोई भी समस्या पाई गई उन्हें अस्पताल बुलाया गया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*